Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 10:00 am IST


बात नहीं मानी तो 'जोशीमठ बन जाएगा नैनीताल', हाईकोर्ट ने आखिर ऐसा क्यों कहा


नैनीताल में ट्रैफिक जाम की समस्या को यदि जल्द सुलझाया नहीं गया तो यहां के हालात भी जोशीमठ की तरह हो सकते हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को पूरी तरह अनदेखा कर रखा है। जिस वजह से यहां अव्यवस्थाएं पैदा हो रही हैं। इससे यहां आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं।’ सरोवरनगरी में ट्रैफिक जाम की समस्या से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह तल्ख टिप्पणी की है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने बुधवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि नैनीताल में पार्किंग की जगह कम है। इसलिए यहां हेली सेवा शुरू करें। तल्लीताल से मल्लीताल के लिए इलेक्ट्रिक फेरी या केबिल कार की व्यवस्था हो। शटल सेवा और बसों की संख्या बढ़ाई जाए। कोर्ट ने नैनीताल नगर पालिका से भी पूछा है कि माल रोड पर कितने ई-रिक्शा चल रहे हैं? मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट मामले में गुरुवार को भी सुनवाई करेगी।