Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 6:15 pm IST


होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने लगाया शिविर , डेंगू रोग से बचाव के बारे में दी जानकारी


चंपावत  ( लोहाघाट ) : लोहाघाट में होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने शिविर लगाकर लोगों को डेंगू रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विभाग की ओर से लोगों को निशुल्क दवा बांटी गई। होम्योपैथिक निदेशक डॉ. जीवन लाल फिरमाल और जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक सिंह नगरकोटी के निर्देशानुसार होम्योपैथिक विभाग ने पीएनबी विभाग के पास शिविर लगाया। होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी डॉ. उर्मिला बिष्ट ने बताया कि शिविर में 187 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया। उन्होंने बताया कि लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सुझाव और उपचार के लिए यूपाटोरियाम पर्फोलिएटम 30 का वितरण किया। शिविर में उपेंद्र नाथ गुप्ता, भुवन उपाध्याय आदि रहे।