Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 11:22 am IST


हरिद्वार के 112वें मुल्तान जोत महोत्सव में शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर


हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इस बार मुल्तान जोत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. दो साल से कोरोना के कारण ये महोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था. गौरतलब है कि देश में शांति और समृद्धि के उद्देश्य को लेकर साल 1911 में पाकिस्तान के मुल्तान से इस महोत्सव की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आज तक ये महोत्सव ऐसे ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मुल्तान जोत महोत्सव में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक नजर आएगी. आगामी 7 अगस्त को हरिद्वार में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा में मौजूद सभी लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा होगा. यात्रा में गंगा मैया के जयकारों के साथ देशभक्ति के नारों का उद्घोष होगा. इसके बाद हर की पौड़ी पर दूध की होली खेली जाएगी.लोगों को इस पर्व से जोड़ने और उत्साह बनाये रखने के लिए कई बड़ी हस्तियों के हमशक्ल भी इस महोत्सव में हर साल आते हैं. इस बार भी कई हमशक्ल हरिद्वार के मुल्तान ज्योत महोत्सव में शामिल होंगे. इसी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी शोभा यात्रा में शामिल होंगे.