Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Nov 2022 4:31 pm IST


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुई बस, चालक की सूझबूझ से बची जानें


पौड़ी : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के निकट चालक की सूझबूझ से बस दुर्घटना होने से बच गई। बस के ब्रेक फेल होने पर चालक ने धैर्य न खोते हुए पहाड़ी पर टकरा दिया जिससे वह खाई में गिरने से बच गई। बस में सवार सभी 30 सवारी सुरक्षित हैं।बृहस्पतिवार दोपहर रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस के तोताघाटी के समीप अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। इससे बस खाई की ओर जाने से बच गई लेकिन तेज गति होने के कारण पहाड़ी से टकराते ही बस सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।यहां से गुजर रहे लोगों ने वाहन रोककर बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाने से प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा, एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी, बछेलीखाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल आपदा व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर रवाना किया। शर्मा ने बताया कि बस में बच्चों और महिलाओं सहित 30 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चालक से दुर्घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।