Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 6:18 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष ने सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक में लिया हिस्सा


देहरादून:  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज लोकसभा, नई दिल्ली में आयोजित लोकसभा द्वारा गठित पीठासीन अधिकारियों की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से विधायी कार्यों के मूल्यांकन एवं उसे आगे बढ़ाने संबंधित सुझाव हेतु देश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा के अध्यक्षों की कमेटी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा गठित की गई थी। इस कमेटी के अध्यक्ष आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी कमेटी में उत्तराखंड विधानसभा, आंध्र प्रदेश विधानसभा, तेलंगाना विधानसभा, उड़ीसा विधानसभा एवं पांडिचेरी विधानसभा के स्पीकर बतौर सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आज लोकसभा में आयोजित इस कमेटी की तीसरी बैठक के दौरान बतौर सदस्य प्रतिभाग किया। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग अपने-अपने राज्यों की विधायी कार्यों में करने संबंधित विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।बैठक की अध्यक्षता आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी द्वारा की गई।