Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 4:57 pm IST


लोहाघाट में हनुमान जयंती समारोह का शुभारंभ


चम्पावत: लोहाघाट में दो दिवसीय हनुमान जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान नगर के हनुमान मंदिर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को हनुमान मंदिर समिति की ओर से सुबह आठ बजे से गणेश पूजन, कलश स्थापना, हनुमान पूजन, नवग्रह पूजन, रामचरित मानस पूजन आदि का कार्यक्रम संपादित किया गया। जिसमें नगर सहित गांव से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर मत्था टेका। समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दिन में भंडारे के आयोजन के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से मंदिर में आने का अनुरोध करते हुए प्रसाद पाने की अपील की है।