Read in App


• Mon, 10 May 2021 8:15 pm IST


स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए, CBSE ने लॉन्च किया ‘सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ एप्प


10 मई सोमवार यानी आज से CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बोर्ड द्वारा डेवलेप एक नए ऐप के माध्यम से साइकोलॉजिकल कॉउंसलिंग सेशन ले सकेंगे. दरअसल सीबीएसई ने महामारी के दौर में स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए ‘सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ’ ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया गया है.

कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे काउंसलिंग सेशन : बता दें कि ये काउंसलिंग सेशन 83 वॉलंटियर काउंसलर्स और स्कूल प्रिंसिपल द्वारा कक्षा 9 से12 के स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे. ये सेशन मुफ्त होंगे, और तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रदान किए जाएंगे. छात्र और अभिभावक इन काउंसलिंग सेशन के लिए समय स्लॉट का सेलेक्शन कर सकेंगे, जो कि सुबह 9:30 से 1:30 बजे के बीच या दोपहर 1:30 से 5:30 बजे के बीच होंगे. स्टूडेंट्स सीबीएसई के काउंसलिंग ऐप पर ज्यादा जानकारी के लिए अपने स्कूलों और ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.