Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 1:18 pm IST


हरिद्वार : OYO में बुकिंग के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा


चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जानकरी कुछ ऐसी मिल रही है कि  इनमें से बहुत से यात्रियों ने ओयो के जरिये होटलों में बुकिंग करवाई है. मगर बुकिंग के बावजूद भी यात्रियों को होटलों में कमरे नहीं मिल रहे हैं. यात्री आधी रात को सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं. ऐसे ही एक मामले में बिहार से आए यात्रियों ने देवपुरा स्थित एक होटल में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ओयो कर्मचारियों ने उनका पैसा रिफंड कर मामला शांत करवाया.बताया जा रहीा है कि  बिहार के रहने वाले कुछ लोग सोमवार रात वैष्णो देवी से यात्रा कर हरिद्वार पहुंचे थे. यहां उन्होंने ओयो ऑनलाइन एप के जरिये ऋषिकुल स्थित होटल हिमगिरि रेजिडेंसी में चार कमरे बुक कराए थे. बुकिंग कंफर्म होने के बाद इन्होंने कुछ पैसा एडवांस में भी ऑनलाइन जमा करा दिया था. सोमवार रात करीब 11 बजे यह सभी लोग होटल पहुंचे. तब होटल के मैनेजर ने इन्हें यह कहकर कमरा देने से इंकार कर दिया कि हमारे यहां उनकी कोई बुकिंग ही नहीं है.उसके बाद होटल में हंगामा खड़ा हो गया।