Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Sep 2022 4:58 pm IST


धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों की मांगें प्रशासन ने मानी,आंदोलन खत्म


मुनस्यारी : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 14 दिनों से अनशन पर बैठे जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया है। प्रशासन ने उनकी सभी मांगे मानी हैं, जिसके बाद उन्होंने आंदोलन खत्म किया। प्रशासन के मुताबिक जल्द ही मुनस्यारी में खुशियों की सवारी व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होगी। स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती भी जल्द होगी।गुरुवार को मुनस्यारी के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने अपना आंदोलन खत्म किया। तहसीलदार एके सिंह, नायब तहसीलदार भुवन लाल वर्मा, ईई जल निगम संजय कुमार सैनी जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी मांगों पर अगले 20 दिन के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिया। कहा समाज कल्याण अधिकारी के साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की जल्द तैनाती होगी। खुशियों की सवारी को भी यहां तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने उन्हें विवादों में घिरी 1.74 करोड़ की पेयजल योजना के टैंक ध्वस्तीकरण व इनके नवनिर्माण का लिखित आश्वासन दिया। अधिकतर मांगों पर सहमति बनने पर आंदोलनकारी अनशन से उठे। उनके अनशन से उठने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।