Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 3:55 pm IST


डेंगू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: डा. प्रवीण कुमार


पौड़ी : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि डेंगू रोग पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती है, एडिज मच्छर की प्रवृत्ति व डेंगू रोग के लिए कोई विशेष उपचार एवं वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण डेंगू संक्रमण के तेजी से महामारी का रूप धारण करने की आशंका रहती है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू वायरस का संक्रमण माह जुलाई से नवंबर तक के लिए अनुकूल होता है। उन्होंने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य सभी विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर रूप से करते रहें, जिससे डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। कहा कि डेंगू को रोकथाम के लिए साफ-सफाई जरूरी है व जमे हुए पानी को साफ करें।