Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 6:50 pm IST


कर माफी के लिए टैक्सी चालक मुखर


बागेश्वर-टैक्सी म‌ालिक कर माफी की मांग को लेकर मुखर होने लगे हैं। टैक्सी संचालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया। कर माफ नहीं किए जाने की दशा में भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की है। सरयू घाटी आदर्श टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विवेक कोरंगा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण पिछले करीब डेढ़ महीने से टैक्सी संचालकों को भी नुकसाान उठाना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए वाहन चालकों का रोड टैक्स, फिटनेस और परमिट टैक्स माफ किया जाना चा‌हिए। कहा कि वर्तमान में दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है। ऐसे में टैक्सी मालिक बैंक की किश्त, टैक्स भरने की स्थिति में नहीं है। टैक्सी संचालकों ने कर माफ नहीं होने की दशा में सितंबर तक का समय दिए जाने और जिन वाहनों के टैक्स जमा नहीं हैं, उनका चालान नहीं करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महासचिव हेम जोशी, सचिव प्रवीण तिरुवा, उपाध्यक्ष पूरन सिंह दानू आदि मौजूद रहे।