Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 12:30 pm IST


गर्मी बढ़ी तो शुरु हो गया जंगलों में आग का तांडव


बागेश्वर(कांडा):  मई में लगातार हो रही बारिश ने जंगलों को आग से निजात मिली थी लेकिन पिछले दो दिन से बढ़ रही गर्मी के बाद फिर से जंगल धधकने लगे हैं। रविवार को विजयपुर के जंगल आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आग बुझाने की मांग की है।अप्रैल में पूरे महीने जिले के जंगल धधकते रहे थे और आग की 147 घटनाएं हुई थी। हालांकि एक मई के बाद लगातार बारिश होने के बाद वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लग गया था। अब एक बार फिर से वनों में आग लगने लगी है। रविवार दोपहर बाद अचानक विजयपुर का जंगल जलने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश से कुछ राहत मिली थी, लेकिन फिर से जंगल धधकने लगा है। उन्होंने कहा कि बारिश होने के बाद भी वन विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है, जिसके कारण फिर से आग की घटनाएं होने लगी हैं। आग लगने से चारा पत्ती और कीमती  वन संपदा को नुकसान हो रहा है। इधर, रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने कहा कि विजयपुर के जंगल में आ लगने की सूचना शाम को मिली है। कर्मचारियों को तत्काल वहां भेज दिया गया है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।