Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 9:30 pm IST


केदारनाथ यात्रा के लिए 3800 घोड़े खच्चरों का रजिस्ट्रेशन, गर्म पानी और शेड की मिलेगी सुविधा


विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 महज 10 दिन बाद शुरू हो जाएगी. जिसके मद्देनजर सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग भी अपनी पिछली खामियों से सबक लेते हुए इस बार घोड़े खच्चरों के लिए यात्रा मार्ग पर तमाम व्यवस्थाएं भी मुकम्मल की है. बीते साल यात्रा सीजन में कई घोड़े खच्चरों के मौतों का मामला सामने आया था. उस दौरान पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मौके पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया था. जिसमें इसका खुलासा हुआ था कि गर्म पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं न होने की वजह इन घोड़े खच्चरों की मौत हुई थी.पहली बार गौरीकुंड में बनाया गया घोड़े खच्चरों के लिए शेडः चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों की मौत न हो, इसके लिए पशुपालन विभाग ने पिछली खामियों को इस बार पूरा करने का काम किया है. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि पिछले सीजन घोड़े खच्चरों के मौतों के दौरान मौके पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया था, तब कुछ कमियां पाई गई थी. जिसको इस बार ठीक कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार केदारनाथ धाम के 18 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग पर 18 गर्म पानी के हौज बनाए गए हैं. साथ ही पहली बार गौरीकुंड में 1500-2000 घोड़े खच्चरों के आराम करने के लिए शेड भी बनाए गए हैं.