Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 9:39 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन : पीएम ऋषि सुनक और गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के खिलाफ की गयी नारेबाजी, नजरअंदाज कर आगे बढ़े दोनों...


ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। अप्रवासियों को ब्रिटेन में प्रवेश न देने को लेकर प्रधानमंत्री सुनक कानून ला रहे हैं।

वहीं आने से पहले इस कानून को लेकर विरोध शुरु हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि सुनक और गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के एसेक्स टाउन सेंटर पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और वापस जाने को कहा। बताया जा रहा है कि, ये प्रदर्शन सुनक सरकार की छोटी नावों के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले अप्रवासियों पर कार्रवाई के जवाब में था। 

ये घटना तब हुई जब वे असामाजिक व्यवहार अभियान की शुरुआत की तैयारी में तीन पुलिस अधिकारियों के साथ चेम्सफोर्ड की हाई स्ट्रीट के पास गए थे। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला चिल्ला रही है, 'प्रवासियों को हमारे देश में आने दो। चले जाओ, हम तुम्हें यहां नहीं चाहते।' 

हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे नजरअंदाज करके आपस में बातचीत जारी रखा। पांच मिनट से कुछ अधिक चलने के बाद सुनक को चेम्सफोर्ड बॉक्सिंग क्लब ले जाया गया जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया और अपने असामाजिक व्यवहार कार्य योजना के बारे में सवालों के जवाब दिए।