Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 11:37 am IST


गंदगी के ढेर में बदल गयी है रिस्पना नदी, क्या कर रही हैं आखिर सरकार


रिस्पना आज पूरी तरह गंदगी में तब्दील हो गयी हैं जिसे पुनर्जीवित करने की कवायद सालों से चल रही है, मगर अभी तक ठोस कुछ भी नहीं हो पाया है। हालांकि, पिछले कई माह से जिला प्रशासन भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. अशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने देखा कि किन-किन स्थानों से नदी में गंदगी उड़ेली जा रही है। निरीक्षण के दौरान गंदगी पर रोक लगाने के उपायों पर भी मंथन किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने रिस्पना नदी में गिर रहे 177 नालों को टैप करने की प्रगति भी तलब की। उन्होंने सिंचाई विभाग से चैनलाइजेशन के कार्य करने व पेयजल निगम को सीवर निस्तारण के साथ नालों की टैपिंग के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि टैपिंग के लिए 57 नालों के स्ट्रक्चर तैयार कर लिए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर 20 नालों की टैपिंग पूरी कर ली जाएगी। शेष कार्य भी आगामी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी ने गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत नगर निगम व पेयजल निगम के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।