Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 11:12 am IST

खेल

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दिन बना एक बड़ा रिकॉर्ड, युवा खिलाड़ी ने दिखाया कमाल


T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो गई है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया, क्योंकि एक सबसे युवा खिलाड़ी मैदान पर उतरा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जी हां, यूएई की टीम के ऑलराउंडर अयान अफजल खान जैसे ही नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में खेलने उतरे तो वे सबसे युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले बन गए। अयान खान की इस उपलब्धि से उनकी मां शाहिस्ता खान की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए। 16 वर्षीय अयान खान एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, जो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए हैं। अभी तक मोहम्मद आमिर टी 20 विश्व कप में खेलने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड अयान खान के नाम दर्ज हो गया है। 
शाहिस्ता का दिल गर्व से फूला हुआ था, इसलिए नहीं कि उनके बेटे ने अभी-अभी एक विश्व-प्रसिद्ध क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ा है, बलिक इसके लिए वे ज्यादा खुश थीं कि उनका बेटा उच्चतम स्तर तक पहुंचने में सफल हुआ है। उन्होंने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा, "जब अयान चार साल का था, तो हम देखते थे कि वह खिलौनों से ज्यादा बल्ले और गेंद को पसंद करता था।"