Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 6:17 pm IST


वैज्ञानिको का कहना हैं "बेझिझक होकर लगवाएं वैक्सीन"


उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं।  यह सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को वैक्सीन का इंतजार था। वही बीमारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण एक बड़ा हथियार है, लेकिन इस बीच कई लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित हो गए। वहीं, विशेषज्ञों का मत की बात करे तो उनका कहना है कि लोग बेझिझक होकर  वैक्सीन लगवाएं। इसे लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ें। वैक्सीन बीमारी की गंभीरता और इस कारण होने वाली मौतों को रोकने में पूरी तरह कारगर है। डबल डोज लेने के बाद संक्रमित हुए लोग भी वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि इससे रोग की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने और लंबे वक्त तक बीमारी से जूझने के खतरे को टाला जा सकता है।