Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 11:56 am IST


उत्तराखंड में जून की बारिश ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड


देहरादून : उत्तराखंड में इस बार मानसून के दौरान जून की बारिश ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार जून में 152.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि बीते पांच सालों में सबसे कम बारिश वर्ष 2019 में 84.3 मिमी हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार जून के महीने में काफी अच्छी बारिश हुई है।हालांकि सामान्य तौर पर जितनी बारिश होनी चाहिए उतनी तो नहीं हुई, लेकिन बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा 152.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि जून में गढ़वाल मंडल में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। देहारादून में सबसे अधिक 246.3 मिमी बारिश हुई।वहीं कुमाऊं में अल्मोड़ा में सबसे कम 76.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार सुबह तक नैनीताल में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।

साल बारिश (मिमी)
2022 125
2021 150
2020 145.5
2019 84.3
2018 149.7 स्रोत (मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून)

जिला बारिश (मिमी में)
नैनीताल 92.3
अल्मोड़ा 76.7
बागेश्वर 245.7
यूएस नगर 141.9
देहरादून 246.3
चमोली 142.9
पिथौरागढ़ 157.8
हरिद्वार 233.1
चम्पावत 110.8