Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 5:28 pm IST


बच्चों को करवाया शैक्षिक और क्षमता विकास गतिविधियों से रूबरू


उत्तरकाशी : शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुस्टिक सौड़ में आयोजित 04 दिवसीय समर कैम्प में स्कूली बच्चों को शैक्षिक एवं क्षमता विकास की गतिविधियां से रूबरू करवाया गया। जिसमें थियेटर, रेड ग्रीन मिररइमेज ऐक्टिविट,समूह में रोलप्ले आदि गतिविधियां बच्चों से करवाई गई।राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुस्टिकसौड़ में आयोजित समर कैंप का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश रावत एवं सहयोगी संस्था अजीम प्रेम फाउंडेशन की सदस्य मंजू रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कैंप में प्राथमिक विद्यालय कुरोली, शेरपुर कंकराड़ी, तिलाड़ू एवं राजकीय इण्टर कालेज मुस्टिक सौड़ के अलावा 04 निजी विद्यालयो के 51 छात्रों ने पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर बीईओ रावत ने कहा कि समर कैम्प छात्रों में समझ विकसित करना विद्यालय पाठ्यचार्य के बाहर प्राकृतिक वातारण और सामाजिक वातावरण का परिचय, बच्चों में स्वतंत्र रूप से बोलने, लिखने, पढ़ने एवं सुनने के मौके प्रदान करना तथा दैनिक दिनचर्या में स्वयं के साथ-साथ आसपास के वातारण को स्वच्छ रखने की समझ विकसित करना है।