कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता का विषय बन रहे है। आपको बता दें, कि देश के कईं राज्यों में कोरोना मामलों में लगातार बढोतरी दर्ज की जा रही है, जिसमें से एक राज्य महाराष्ट्र भी है। इसके चलते अब सरकार द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया गया है। गौरतलब है कि यहाँ लॉकडाउन के दौरान जहाँ प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह बंद रहेंगे, वहीं सरकारी ऑफिस में 25% कर्मचारी ही जा सकेंगे। बता दें, कि सुविधा के लिए जरुरी समानों की दुकानें खुली रखी जाएंगी।