Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 12:00 pm IST


गुमदेश में शुरु हुई डिग्री कॉलेज खोलने की कार्यवाही, लोगों ने जताया सीएम का आभार


लोहाघाट (चंपावत) :  विकासखंड के गुमदेश क्षेत्र में राजकीय डिग्री कॉलेज खुलने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक और भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक की कोशिश रंग लाने लगी है। उनके ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए सीएम ने उच्चशिक्षा निदेशक को भूमि का चयन कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।गुमदेश क्षेत्र में 96 राजस्व गांव में दो जिला पंचायत और 40 हजार से अधिक की आबादी के बीच 10 इंटर कॉलेज और दो हाईस्कूल हैं। इन विद्यालयों से इंटर उत्तीर्ण करने बाद हर साल पांच सौ से अधिक विद्यार्थी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे स्थानों के लिए पलायन करते हैं। भाजयुमो नेता मोहित का कहना है कि बड़ी संख्या में स्कूल होने के बाद उच्चशिक्षा लेने के लिए दूर-दराज सीमांत लेटी से करीब 70 किलोमीटर दूर लोहाघाट आना पड़ रहा है।इधर, डिग्री कॉलेज खोलने की कार्यवाही शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही जिपं सदस्य प्रीति और भाजयुमो जिलाध्यक्ष पाठक के प्रति आभार जताया है।