Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 5:04 pm IST


केदारनाथ में हुए नुकसान का निरीक्षण कर लौटी बीकेटीसी की टीम


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बर्फ से हुए नुकसान और यात्रा के दृष्टिगत बीकेटीसी की एक टीम निरीक्षण कर वापस लौट गई है। यहां बर्फ से बीकेटीसी की सभी चार हट्स सुरक्षित हैं। जबकि अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब दोबारा बीकेटीसी की एडवांस टीम अप्रैल द्वितीय सप्ताह में केदारनाथ रवाना होगी। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि गिरजाशंकर शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम दो दिन पूर्व केदारनाथ भेजी गई थी जो यहां का निरीक्षण कर वापस लौट आई है। धाम में समिति की चार हटें सुरक्षित हैं जबकि यहां बर्फ से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भंडार में रखा सामान, खाद्यय सामग्री भी ठीक है। लकड़ी सुरक्षित है। अन्य सामग्री कोटा भी सुरक्षित है। बताया कि अब मुहूर्त निकालकर अप्रैल द्वितीय सप्ताह में एडवांस टीम केदारनाथ भेज दी जाएगी जबकि इसके बाद यहां यात्रा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू की जाएगी।