फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना आज भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगी। इस दौरान वह अपने समकक्ष एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 13-15 सितंबर तक अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान कोलोना मुंबई में उद्योग जगत की शख्सियतों के साथ मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मंत्री कोलोना 13 से 15 सितंबर तक भारत अपनी अधिकारिक यात्रा पर आ रही हैं।
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना नई दिल्ली में 14 सितंबर को विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी है। उनकी यात्रा से व्यापार, रक्षा, जलवायु, प्रवास और गतिशीलता, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने का रास्ता आगे बनेगा।