Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 3:08 pm IST


पेयजल मंत्री चुफाल ने किया स्कूल भवन और सड़कों का लोकार्पण


पिथौरागढ़-पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नये जीआईसी स्कूल भवन और छह किमी लंबे दो सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मंगलवार को भ्रमण पर पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने 96 लाख रुपये की लागत से बने जीआईसी स्कूल के नये भवन के साथ ही तीन-तीन किमी ऊंचाकोट-मट्यूला और अस्कोट-चमलेख सड़क का लोकार्पण किया।