Read in App


• Thu, 6 May 2021 5:32 pm IST


जल जीवन मिशन की डीपीआर करें तैयार


टिहरी-जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यों की डीपीआर तैयार करने के लिए डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने जल संस्थान, जल निगम और हंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। बताया गया कि मिशन के द्वितीय चरण में टैंकों का निर्माण, जलापूर्ति, पुरानी पाइप लाइन बदलने, जल संयोजन से छूटे हुए घरों को कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है। जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण का कार्य कार्य जल संस्थान, पेयजल निगम और हंस फाउंडेशन द्वारा किया जाना है। हंस फाउंडेशन ने जिले के 130 राजस्व ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य करने की जिम्मेदारी ली है। अन्य गांवों में जल संस्थान और पेयजल निगम काम करेगा। डीएम ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यों की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोक पिट निर्माण कार्य के दौरान उखड़े खडंजा मनरेगा के साथ मिलकर ठीक कराएं।