नैनिताल : डिजिटल भारत की तरफ अब देश के मंदिर भी डिजिटल होने लगे हैं। अब नैनीताल में नैना देवी मंदिर प्रबंधन ने भगवान को चढ़ने वाले चंदे को भी ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है। नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर में मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए भगवान को चंदा चलाने के लिए गूगल पे की व्यवस्था की है। जिसके लिए मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर क्यूआर कोड भी चिपकाया गया है। ताकि भक्त सुविधा अनुसार भगवान को चंदा चढ़ा सके। नैना देवी मंदिर प्रबंधन के इस प्रयास के बाद अब भक्त खरीदारी के साथ-साथ भगवान को चंदा भी गूगल पर या डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। नैना देवी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी ने बताया मंदिर भी डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ा है। मंदिर आने वाले भक्त कई बार कैश न होने के चलते मंदिर में दान नहीं कर पाते थे, लेकिन उनकी इच्छा दान करने की होती थी, जिसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने 10 स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए हैं, जिससे मंदिर आने वाले भक्तों को दान देने में सुविधा होगी।