Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 2:52 pm IST


मूसलाधार बारिश ने मचाया उत्पात.... गेहूं व सरसों की फसले बर्बाद


 देर रात अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश और तेज अंधड़ ने लक्सर तहसील क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर भूमि पर खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया. इसकी वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं. इतना ही नहीं अभी भी आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं. इसके चलते किसानों की धड़कन तेज है. उधर कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से अभी किसी प्रकार के नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. कृषि विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराया जायेगा.बारिश ने फसलें की बर्बाद: आपको बता दें कि जनपद भर में किसानों की सोना समझे जाने वाली गेहूं की फसल लहलहा रही है. तिलहन और दलहन की फसलें भी किसानों द्वारा उगाई गई हैं. पिछले कई दिनों से किसान अपने खेतों में खड़ी अगेती बुवाई की गई सरसों की फसल की कटाई में जुटे थे. आसमान पर काले बादल भी छाए हुए थे. लेकिन इसी बीच शुक्रवार की देर रात अचानक से ही तेज मूसलाधार बारिश और आंधी शुरू हो गई. जिसके चलते किसानों की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जमींदोज हो गई.