Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Sep 2024 5:53 pm IST


जीजीआईसी में दो प्रवक्ताओं के भरोसे चल रही पढ़ाई


ब्लॉक मुख्यालय के बालिका इंटर कॉलेज में छह वर्ष से प्रधानाचार्या का पद खाली पड़ा है। प्रवक्ता संवर्ग में नौ पदों के सापेक्ष सात पद खाली पड़े हैं और एक अन्य के स्थानांतरण के आदेश जारी हो चुके हैं। सहायक संवर्ग में भी चार पद खाली पड़े हैं, जिससे पठन-पाठन अतिथि शिक्षिकाओं के भरोसे चल रहा है। वर्तमान शिक्षण सत्र में विद्यालय में शिक्षिकाओं के अभाव में यहां छात्राओं की संख्या 209 से घटकर 193 हो गई है। जीजीआईसी में प्रवक्ता संवर्ग में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी विषय, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के पद खाली हैं, जबकि गृह विज्ञान में तैनात प्रवक्ता (प्रभारी प्रधानाचार्या) के स्थानांतरण के आदेश जारी हो चुके हैं। सहायक संवर्ग में भी यहां गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और व्यायाम विषय के पद लंबे समय से खाली हैं।