Read in App


• Sun, 30 May 2021 7:45 pm IST


व्यापारियों को राहत दे, नहीं तो विधायकों सांसदों के भत्ते भी रोके सरकार __सेठी


हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने 31 मई के बाद आने वाले आदेशो में सभी व्यापारियों को राहत देने की गुहार राष्टपति से लगाते हुए उन्हें मेल के माध्यम से पत्र लिखा। सुनील सेठी ने पत्र में कहा कि अगर सरकारें व्यापारियों को कोई राहत पैकेज नही दे सकती तो उनके प्रतिष्ठान बंद करना भी उचित नही कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्हें उनके प्रतिष्ठान खोलने की सशर्त छूट मिलनी ही चाहिए अगर ऐसा नही होता तो सभी विधायकों सांसदों के वेतन पर भी रोक लगानी चाहिए । और उनकी लोकडाउन अवधि के वर्ष का वेतन निम्न वर्गीय व्यपारियो में वितरित किया जाना चाहिए ।क्योंकि केबिनेट में बैठे मंत्री विधायको सांसदों ने कोई भी राहत के लिए व्यापारोयो की तरफ देखा न सोचा। सरकार की आर्थिक रीड टैक्स देने वाला व्यापारी आज भुखमरी के दौर से गुजर रहा है और कोई भी सरकार उसकी मदद करने को तैयार नही सभी वर्गीय व्यापारी लगातार राहत पकेज की मांग उठा रहा है लेकिन कोई भी सरकार सुनने को तैयार नही न ही अब कोई उम्मीद लगती है तो कम से कम उसके प्रतिष्ठान तो उसे खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए । व्यापारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने व्यापार को चलाने की छूट चाहता है जिसमे सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण रोकने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देता है ।