चंपावत : मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के वृहद विकास की मंजूरी के बाद संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया गया। ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) और पूर्णागिरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से धाम क्षेत्र का निरीक्षण कर सर्वे से पहले के हालात का जायजा लिया।आरडब्ल्यूडी के एई प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के भौगोलिक हालात के मद्देनजर सर्वे के लिए ड्रोन और अन्य तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पूर्णागिरि धाम के समग्र विकास के लिए सर्वे के आधार पर आरडब्ल्यूडी विस्तृत प्रगति रिपोर्ट (डीपीआर) बनाएगी। इसे शासन को भेज अनुमोदन लिया जाएगा। टीम ने मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडेय, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, वास्तुविद अंशुल जोशी के साथ पार्किंग स्थल, अस्पताल आदि कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया।