बेलतड़ी में सड़क की मांग पर आठ गांवों के ग्रामीणों का धरना 68 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा सड़क को स्वीकृति तो मिल गई है। लेकिन वे सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ही धरने से उठेंगे। कहा 16 वर्ष पूर्व भी सड़क को स्वीकृति मिली थी। लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी। इन हालातों में वे सरकार और प्रशासन पर विश्वास नहीं कर सकते।
गुरुवार को ऊर्वादत्त भट्ट व सुरेश भट्ट धरने पर डटे रहे। समर्थन में पहुंचे आठ गांवों के ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा 16 वर्ष पूर्व अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क को स्वीकृति मिली थी। लेकिन आज तक सड़क गांव नहीं पहुंची है। फिर से सरकार ने इस सड़क को स्वीकृति दी है। लेकिन इन हालातों में वे सरकार व प्रशासन पर विश्वास नहीं कर सकते। कहा जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होता, वे धरने से नहीं उठेंगे। इस दौरान कई ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देते हुए लोनिवि को जल्द सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश देने की मांग की। यहां सावित्री भट्ट, हेमा भट्ट, जगदीश भट्ट रहे।