डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट जिले की घोषणा के 10 साल पूरा होने के बाद भी जिला न बनने से लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर में खच्चर और 10 पौंड का केक घुमाकर जुलूस प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि भाजपा की तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने 15 अगस्त 2011 के दिन देहरादून में झंडारोहण के बाद उत्तराखंड में चार नए जिलों की घोषणा की थी लेकिन 10 सालों के बाद भी इन चारों जिलों में प्रशासनिक इकाई का गठन नहीं किया गया है।