हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। आऱोप है कि, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे ने छात्र की पिटाई की है।
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में बंदी संजय कुमार का कहना है कि राजनीति के तहत उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। बता दें कि, हैदराबाद की महिंद्रा यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि, एक युवक दूसरे युवक की पिटाई कर रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि, भगीरथ साईं का एक दोस्त भी पीड़ित युवक पर थप्पड़ बरसा रहा है। पीड़ित युवक की पहचान यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले श्रीराम के रूप में हुई है। वहीं मामला गरमाने के बाद बंदी संजय कुमार के कार्यालय से एक वीडियो जारी की गई है, जिसमें पीड़ित युवक श्रीराम ने गलती स्वीकार की है।
यह बात स्वीकार कर रहा है कि, उसने लड़की से बदतमीजी की, जिसके चलते उसकी पिटाई हुई। श्रीराम ने लड़की को आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज भेजा था। जिस पर लड़की की बहन ने अपनी क्लास में पढ़ने वाले भगीरथ से इसकी शिकायत की थी।