Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 2:30 pm IST


श्रीनगर में गुलदार की दहशत, नाइट कर्फ्यू जारी, बाजारों में पसरा सन्नाटा


श्रीनगर: गुलदारों के हमलों से हलकान लोगों ने 6 बजे से अपने आप को घरों में कैद करना शुरू कर दिया है. उफ्लड़ा से लेकर श्रीकोट तक सारी दुकानें अपने समय से पहले बंद हो गयी. गोला बाजार से लेकर गणेश बाजार, नेशनल हाईवे पर भी सभी व्यापारियों ने खुद ही दुकानों के शटर गिरा दिये. पुलिस और नगर निगम श्रीनगर की टीमें भी लगातार गश्त कर रही हैं. जिलाधिकारी पौड़ी ने श्रीनगर सहित विभिन्न इलाकों में शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं. नाइट कर्फ्यू 8 और 9 फरवरी तक बरकरार रहेगा.

वहीं, दूसरी ओर गुलदार को पकड़ कर ट्रेंकुलाइज करने के लिए विभाग ने 10 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इस टीम में वन विभाग के कर्मियों सहित पूर्व वन कर्मी भी हैं. इस टीम का कमांडर रेंजर ललित मोहन नेगी को बनाया गया है. ये टीम श्रीनगर के ग्वाड़ गांव में गुलदार को पकड़ने में जुटेगी. बता दें शनिवार शाम खिर्सू के ग्वाड़ गांव में कंचे खेल रहे 11 साल के अंकित को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था. इस घटना के 12 घंटे बाद ही रविवार देर शाम श्रीनगर हाइडिल कॉलोनी में भी 4 साल के अयान को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. जिसके बाद से ही शहर में दहशत का माहौल है.