Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Aug 2023 3:54 pm IST


जायडस फैक्टरी की बंदी के विरोध में प्रदर्शन


सितारगंज। जायडस फैक्टरी की बंदी के विरोध में सीटू और फैक्टरी श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्य सचिव को पांच सूत्री मांगों का पत्र भेजा। आरोप लगाया कि फैक्टरी प्रबंधन और ठेकेदारों की ओर से फैक्टरी के बंद होने के बाद से बेरोजगार कर्मचारियों को किसी भी अन्य फैक्टरी में काम न मिलने का नोटिस जारी किया गया। इससे अब यह कर्मचारी किसी भी फैक्टरी में काम नहीं कर पा रहे हैं।सोमवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के संयोजक जगदेव सिंह के नेतृत्व में सीटू कार्यकर्ताओं और फैक्टरी के श्रमिकों ने एसडीएम दफ्तर पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्य सचिव को संबोधित पत्र एसडीएम के प्रतिनिधि को सौंपा। पत्र में कहा कि जायडस फैक्टरी के प्रबंधक और ठेकेदारों की ओर से श्रमिकों को किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई है। उन्होंने तालाबंदी के बाद मजदूरों को ग्रेच्युटी का लाभ और अवैध तालाबंदी के दौरान फैक्टरी में कार्यरत सभी मजदूरों को गुजारा देने की मांग की। साथ ही मजदूरों को देय भत्ता देने के साथ ही बेरोजगार कर्मचारियों को तत्काल काम पर लेने, फैक्टरी को दोबारा चालू करने और प्रबंधक एवं ठेकेदार खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहां संयोजक जगदेव सिंह, अनीता अन्ना, राजेंद्र सिंह, रेशमा अहमद, नरेंद्र सिंह, सूरज भंडारी, प्रकाश जोशी, खीमा पंत, सबीना, खुशबू, ज्योति चंद आदि थे।