Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 1:02 pm IST


पाइप लाइन बिछाने के लिए जल संस्थान को जारी किए 57 लाख


पौड़ी-लंबे समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में जल्द ही आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। पालिका प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए जल संस्थान को 57 लाख से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। वहीं नगर के सार्वजनिक शौचालयों में समुचित व्यवस्था के लिए भी जल संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि जल संस्थान के नागराजा टैंक से पौड़ी गांव, तिमली, श्रीनगर रोड, लोअर बाजार, चोपड़ा क्षेत्र में जलापूर्ति होती है। हनुमान मंदिर स्थित टैंक से छात्रावास मोहल्ला, एमआईसी मोहल्ला, अपर चोपड़ा व प्रेमनगर में पेयजल व्यवस्था सुचारु की जाती है, लेकिन इन क्षेत्रों में लंबे समय से पाइप लाइन में दिक्कतों के कारण जलापूर्ति प्रभावित होती रहती थी। अब पालिका प्रशासन ने जल संस्थान को इन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए 57 लाख 4 हजार की धनराशि जारी कर दी है। पालिकाध्यक्ष बेनाम ने कहा कि शहर के सार्वजनिक शौचालयों में 15 लाख समुचित व्यवस्था बनाई जाएगी, जिसके लिए जल संस्थान को निर्देश दिए गए हैं।