Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 6:22 pm IST


भक्तदर्शन महाविद्यालय में शुरू होंगी MA और MSc की कक्षाएं, सीएम धामी ने की घोषणा


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने आज विधानसभा लैंसडौन के जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा  लिया. सीएम धामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महान विभूति भक्तदर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम धामी ने भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए और एमएससी की क्लासेज शुरू करने की घोषणा की.

सीएम धामी ने कहा भक्तदर्शन महाविद्यालय ने कुशल मानव संसाधन को पैदा करने का काम किया. इस विद्यालय से अध्ययनरत बहुत से लोग आज राजनीति, सेना, पुलिस, प्रशासन आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम आजादी के अमृत महोत्सव में अपने देश के नायकों को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत की पहचान एक समर्थ और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में बनी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को प्रत्येक क्षेत्र में एक नया रोडमैप मिला है