Read in App


• Thu, 9 Nov 2023 2:42 pm IST


गंगोत्री धाम में ''गंगा पुस्तक परिक्रमा' का आगाज , प्रदर्शनी में शामिल हुए युवा


उत्तरकाशी। गंगोत्री से ''गंगा पुस्तक परिक्रमा शुरू हुई है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से आयोजित गंगा पुस्तक परिक्रमा गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक आयोजित होगी। गंगोत्री से शुरू होकर गंगा पुस्तक परिक्रमा बुधवार की दोपहर को उत्तरकाशी पहुंची। जहां जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला कलेक्ट्रेट से ''पुस्तक प्रदर्शनी वाहन'' को हरी झंडी दिखाई।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा पुस्तक परिक्रमा की सराहना की। उन्होंने न्यास के बीएनबी अभियान के बारे में कहा कि उपहार स्वरूप पुस्तकें देने की पहल अनुकरणीय है। हम सभी को पुस्तक भेंट करने की इस परंपरा को अपने व्यवहार में अपनाने की आवश्यकता है।उत्तरकाशी के विश्वनाथ चौक पर लगी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से ''सचल पुस्तक प्रदर्शनी'' में सैकड़ों बच्चे और युवा शामिल हुए। प्रदर्शनी में गंगा एवं अन्य नदियों के संरक्षण से जुड़ी पुस्तकें, कुमाऊंनी और गढ़वाली सहित हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू तथा अन्य भारतीय भाषाओं प्रकाशित पुस्तकें प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। स्थानीय निवासियों ने कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा में प्रकाशित बाल-पुस्तकों में विशेष रूप से दिलचस्पी दिखाई।