Read in App


• Thu, 20 Oct 2022 6:23 pm IST


महल सिंह हत्याकांड के अभी अधूरे खुलासे, डीजीपी के अल्टीमेटम से सकते में आई पुलिस


डीजीपी के अल्टीमेटम से सकते में आई पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह हत्याकांड का अधूरा खुलासा तो कर दिया लेकिन हत्या करने वाले शूटरों को लेकर पुलिस अभी अंधेरे में ही हाथ-पांव मार रही है। पुलिस को शूटरों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। सीसीटीवी कैमरों से लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस टीमें शूटरों की तलाश में जुटी है।ग्राम जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह (64) की बीती 13 अक्तूबर को उनके घर पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह ने कनाडा में रह रहे गुलजारपुर निवासी हरजीत सिंह उर्फ काले के खिलाफ शक के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की जांच में सिंगल एप के माध्यम से हत्याकांड का ताना बाना बुने जाने की बात सामने आई है।डीजीपी अशोक कुमार के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हरजीत के करीबी खनन माफिया प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू, साबी व रजविंदर कौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें शूटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने जब उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी तो तीनों टूट गए।