Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 4:09 pm IST


मासी में सोमनाथ मेला 9 मई को, तैयारी शुरू


व्यापारिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक सोमनाथ का मुख्य मेला 9 मई को लगेगा। जिसकी तैयारियों के लिए दोनों आलों कनौणी आल व मासीवाल आल के ग्रामीणों ने बैठक कर मेला समिति गठित की। बारी के अनुसार कनौणिया आल के दयाल सिंह बिष्ट को मेला समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सात दिवसीय सोमनाथ मेले का मुख्य मेला वैशाख के अंतिम सोमवार को राम गंगा नदी तट पर सोमनाथेश्वर मंदिर के निकट लगता है। जिसमें मासीवाल व कनौणिया दो धड़े (ऑल )नगाड़े और निशान लेकर रामगंगा नदी में बारी-बारी से पत्थर फेंक कर मेले की रस्म अदायगी करेंगे।बैठक में ग्राम प्रधान मासी दीपा मासीवाल, मोहन बिष्ट, सूरज गौड, बबीता आर्य, सत्येन्द्र प्रकाश रोशन, योगेश, प्रकाश चंद, गिरधर बिष्ट, हिमांशु देवतल्ला, तारा बिष्ट, कमला फुलोरिया ,दीपक वर्मा, प्रभा राठौर, शंकर जोशी, हरि सिंह, पुष्पा देवी( सभी ग्राम प्रधान) सदस्य मनोनीत किए गए।