Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 18 Aug 2021 8:18 am IST


हरिद्वार पुलिस ने महिला समेत सात पर लगाई गुंडा एक्ट


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब और स्मैक की तस्करी में सक्रिय तीन महिलाओं समेत 7 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार भगवती पत्नी मनोहर निवासी झलकारी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार, विक्की उर्फ बादशाह पुत्र महेश निवासी महेश गुप्ता निवासी शक्ति विहार कलोनी थाना गंगनहर हरिद्वार हाल ललतारौ पुल, सन्नी पुत्र गुलशन वर्ष निवासी बिल्केश्वर रोड कोतवाली नगर हरिद्वार, भानूमति पत्नी रमेश निवासी दुर्गा नगर खड़खड़ी, जोगेन्द्र उर्फ योगेन्द्र पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी इन्द्राबस्ती खडखडी कोतवाली नगर, रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ नई बस्ती खड़खड़ी और अर्पित आनन्द पुत्र श्यामसुन्दर निवासी पालिका बाजार हरकी पैड़ी कोतवाली नगर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।