देहरादून। प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों में सांसद निधि खर्च करने में सीएम और सांसद तीरथ सिंह रावत अन्य सांसदों से पिछड़ गए हैं। हालांकि सबसे कम निधि खर्च केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है, लेकिन सांसदों में तीरथ रावत सबसे कम राशि खर्च करने वाले सांसद हैं। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार तीरथ सांसद बनने के बाद से दिसबंर 2020 तक निधि का केवल आठ फीसदी ही खर्च कर पाए। जबकि उनकी 92 फीसद निधि डंप पड़ी है। उत्तराखंड के सांसदों की 2021 के शुरुआत में 32.20 करोड़ की सांसद निधि खर्च होने को शेष है। इसमें 17.68 करोड़ की सांसद निधि लोकसभा सांसदों तथा 14.52 करोड़ की सांसद निधि राज्य सभा सांसदों की शामिल है। यह हाल तब है जब वर्ष 2020-21 व 2021-22 की सांसद निधि भारत सरकार द्वारा स्थगित किए जाने के कारण किसी सांसद को मिली ही नहीं है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से सांसद निधि खर्च सम्बन्धी सूचना मांगी थी।
इतनी निधि हुई खर्च
- सांसद अजय टम्टा ने खर्च की 89 फीसद निधि
- राज्य सभा सांसद में प्रदीप टम्टा ने खर्च की 86 प्रतिशत निधि
- टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह ने 77 प्रतिशत निधि खर्च
- नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने 61 प्रतिशत निधि खर्च की
- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने 20 प्रतिशत निधि खर्च की