Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 4:30 pm IST


हर घर नल व जल का सपना हो साकार: डीएम


जल जीवन मिशन योजना की बैठक लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने जल संकट को समाप्त करने के लिए हर घर तक पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने के लिए आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मिशन मोड पर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।महत्वकांक्षी योजना जन मिशन को लेकर डीएम दीक्षित की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में नई योजनाओं के डीपीआर बनाने का कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा। ताकि हर घर को नल व जल का सपना साकार हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों,आश्रमों, पंचायत घरों में पानी संयोजन का कार्य पूर्ण हो गया है।  पेयजल संयोजनों के सत्यापन का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाएगा।