Read in App


• Thu, 29 Aug 2024 12:03 pm IST

खेल

पैरालंपिक खेलों के लिए पेरिस पहुंचा 84 भारतीय खिलाड़ियों का दल, 25 मेडल जीतने का लक्ष्य


जयपुर : पेरिस में आयोजित हो रहे पैरालंपिक खेलों में इस बार 84 खिलाड़ियों का दल पेरिस पहुंचा है, जो भारतीय पैरालंपिक के इतिहास में अब तक सबसे अधिक खिलाड़ियों का दल है. हालांकि इससे पहले पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारत अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके बाद अब पूरे देश को पैरा खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं. पैरालंपिक कमेटी का दावा है कि खिलाड़ियों का यह दल इस बार नया इतिहास लिखेगा.

पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी के साथ भारतीय एथलीट्स के साथ पेरिस पहुंचे पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने बताया कि भारतीय टीम इस बार अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. 25 पदकों की जीत के साथ टॉप-20 देशों में शामिल होने के लक्ष्य के साथ पेरिस पहुंचे हैं. सभी खिलाड़ी पैरालंपिक खेलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम 145 करोड़ भारतीयों की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे.