Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Mar 2023 2:11 pm IST

नेशनल

सांसद अली ने पूछा, क्यों खाली है स्टेशन मास्टर के पद, मंत्रालय ने दिया ये जवाब...


देश इन दिनों रेल मंत्रालय स्टेशन मास्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है। देशभर में 5,353 स्टेशन मास्टरों के पद खाली पड़े हुए हैं। इसको लेकर सांसद अली ने सरकार से सवाल किया। 

अली ने सरकार से पूछा कि, रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों की भारी कमी है। इनकी भर्ती के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। साथ ही अभी स्टेशन मास्टर के कितने पद खाली हैं। सांसद अली के सवाल पर रेल मंत्रालय ने जवाब दिया कि, एक फरवरी 2023 की स्थिति के मुताबिक भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर के 41884 पद स्वीकृत हैं। इनमें 36531 ऑनरोल है। जबकि 5353 पद खाली हैं। 

रेलवे कहना है कि, स्टेशन मास्टरों की 6865 रिक्तियों को केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) सं. 01/2019 – गैर तकनीकी लोकप्रिय कोटियां (एनटीपीसी) के तहत अधिसूचित किया गया था, और मांग पत्र भेजने वाली रेलों को इनके पैनल पहले ही भेज दिए गए हैं।