Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 10:30 am IST


पौड़ी जिले में 6 अप्रैल से शुरू होगी पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया


देहरादूनः उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट यानी घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पौड़ी जिले में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया 6 अप्रैल से ही शुरू की जाएगी. जबकि अन्य जिलों में 8 अप्रैल से पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसी क्रम में उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अपनी सुविधा के अनुसार तिथि तय करने को कहा था. जिसके चलते पौड़ी जिलाधिकारी ने पौड़ी जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 6 अप्रैल से घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जबकि बाकी सभी जिलों में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच पहले चरण के तहत पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कराया जाएगा.