खबर हरिद्वार से है जहां दोस्त ने शादी में नहीं बुलाया तो दुसरे दोस्त ने 50 लाख रुपए की मानहानि का दावा ठोक दिया है. बताया जा रहा है कि एक दोस्त को दुसरे दोस्त की शादी का इंतजार था. उसने दोस्त की शादी के कार्ड भी बांटे. लेकिन शादी के दिन दूल्हा उन्हें छोड़कर बारात समय से पहले ही ले गया. इस पर दोस्त ने दूल्हे को फोन किया, तो दूल्हे ने उसे वापस चले जाने की बात कह कर फोन काट दिया. इस बात से आहत दोस्त ने दूल्हे पर 50 लाख रुपए की मानहानि का दावा ठोक दिया है.