ज्योलीकोट क्षेत्र में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ज्योलीकोट क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें सवार 4 महिला और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा दिया.नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लेकर जा रहा ट्रक 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. घटना में ट्रक सवार 4 महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया.