उत्तराखंड वन महकमे के विकास को लेकर 5 सूत्रीय बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है, कि इन 5 बिंदुओं पर आगे बढ़कर विभाग को न केवल कार्य दक्षता के लिहाज से बेहतर बनाया जा सकेगा। पहले बिंदु के तहत वन विभाग में सभी रिक्तियों को भरने और कर्मचारियों की कमी को विभाग में दूर करने की कोशिशें की जाएंगी। दूसरा फोकस विभाग में कर्मचारियों के दक्षता विकास को करना है। तीसरे नंबर पर प्राथमिकता में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाना है। चौथा सीमाओं के पुनर्आकलन कर उन पर फिर से सीमाओं का आकलन करना पांचवें बिंदु के तहत विभाग के कर्मचारियों के तमाम संघों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगा।