जिला कारागार रोशनाबाद में बंद कैदी जेल की साज-सज्जा कर कुछ न कुछ नया काम कर रहे हैं। आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने अपने हाथों से जेल की दीवारों पर देवी-देवताओं और महापुरुषों के चित्र बनाए हैं। कैदी के हाथों की चित्रकारी दीवारों पर देखकर अफसर भी प्रशंसा कर रहे हैं। इससे पहले एक कैदी ने कई महापुरुषों की मूर्तियां बनाई थी।
रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों में सकारात्मकता लाने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य प्रयास करते रहते हैं। जेल में बैकरी के साथ ही रेडीमेट कपड़े, पैकिंग, फर्नीचर सहित कार्य किए जा रहे हैं। अब सलाखों के पीछे चारों तरफ बनी ऊंची दीवारों को देखकर नकारात्मक छवि मन में न आए इसके लिए महापुरुषों की चित्रकारी खुद एक कैदी ने करनी शुरू कर दी।